एशिया कप में द्रविड़ नहीं रहेंगे इंडिया के head coach

एशिया कप में द्रविड़ नहीं रहेंगे इंडिया के head coach|द्रविड़ एशिया कप में भारतीय टीम का कोच नहीं रहेंगे

एशिया कप में द्रविड़ नहीं रहेंगे टीम इंडिया के head coach ,क्यों

जैसा कि आप लोग को पता ही होगा कि एशिया कप जल्द से जल्द शुरू होने वाला है और एशिया कि क्रिकेट टीम इसमें पार्टिसिपेट करेंगी।

भारत के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप में अपनी टीम के साथ नहीं रहेंग। इसका कारण यह है कि राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण वह आइसोलेट हो चुके हैं और वह भारत टीम के साथ नहीं रहेंगे। तो अब आप लोग के दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि अब भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच की भूमिका एशिया कप में अदा कौन करेगा ?  क्योंकि कोच के बिना तो कोई टीम विजेता बन ही नहीं सकती चाहे उस टीम में एक से एक माहिर खिलाड़ी क्यों ना हो । कोच की जरूरत पड़ती ही है।

एशिया कप में कौन होगा टीम इंडिया का कोच

आपकी बेसब्री को हम खत्म करते हुए बता ही देते हैं कि एशिया कप में टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच की भूमिका के रूप में कौन जुड़ चुका है।

आप लोगों ने वीवीएस लक्ष्मण का नाम तो सुना ही होगा वह भारतीय क्रिकेट के बहुत ही माने जाने खिलाड़ीयो में से एक है। अब एशिया कप में टीम इंडिया का मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। खबर तो यह आ रही है कि वह यूएई रवाना भी हो चुके हैं वाइस कैप्टन राहुल, दीपक हुडा और आवेश खान के साथ। देखने वाली बात यह है कि क्या वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया को एशिया कप दिला सकते हैं क्योंकि पिछला जो एशिया कप का एडमिशन श्रीलंका में हुआ था उसमें रोहित शर्मा के कैप्टंसी में इंडिया ने वह खिताब हासिल किया था वह भी एक रोमांचक मैच में दिनेश कार्तिक के बल्ले से जादुई पारी  खेलने की वजह से।

एशिया कप जीतना क्यों है जरूरी

एशिया कप जीतना जरूरी इसलिए है क्योंकि T-20 worldcup 2022 आने वाला है और जो टीम एशिया कप को जीतेगी उसके पास मानसिक रूप से बढ़त रहेगा और उनके पास साहस बना रहेगा। T-20 worldcup  2022 मेन टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर (रविवार) से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा.

इंडिया और पाकिस्तान का मैच:-  इंडिया और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ा मैच माना जाता है जो 28 अगस्त को यूएई में खेला जाएगा। इन दोनों देशों के लोग अपनी टीम को दिलो जान से सपोर्ट करते हैं। और वह अपने सब कुछ क्रिकेट के लिए लुटाने की को तैयार हो जाते हैं। जैसा कि आपको पता होगा कि टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों शिकस्त खा चुकी हैं। जो इतिहास में कभी नहीं हुआ था वह इतिहास अब टूट चुका है। इंडिया के पास यह सुनहरा मौका वापस आया है कि वह अपने बीते हुए पल को एक सुनहरे पल में बदलने का प्रयास करें और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे जिससे उनको t20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मानसिक बढ़त बन सके।

 Asia Cup में टीम इंडिया

रोहित शर्मा(C), केएल राहुल(VC),  विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

इन्हें भी पढ़ें 

  1. 12000 से सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन भारत में होंगे बैन।
  2. जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
  3. ऋषभ पंत ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
  4. दिनेश कार्तिक ने मचाया धमाल
  5. इन शहरों में जल्द ही दौड़ेगी बंदे भारत एक्सप्रेस

Leave a Comment