लखनऊ से गोरखपुर को चलने वाली ट्रेन वंदे भारत रविवार से नियमित चलनी शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक दिन शनिवार को नहीं चलेगी।

यह है ट्रेन की टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन से शाम 7:15 बजे रवाना होगी। 02549 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चलकर बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ 10.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 02550 लखनऊ गोरखपुर वंदे भारत लखनऊ से शाम 7.15 बजे चलकर अयोध्या रात 9.15 बजे, बस्ती 10.30 बजे रूककर गोरखपुर रात 11.25 बजे पहुंचेगी।

Learn more

ट्रेन का किराया खाने के साथ चेयरकार में 1005 रुपये व बगैर खाने के आठ सौ रुपये है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में यह 1775 रुपये है।

Learn more