Rishabh pant ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

Rishabh pant ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने|Rishabh pant ka ek aur behtarin pari | Rishabh pant | Indian team | Indian team Rishabh pant in test match

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम ऋषभ पंत के एक और धुआंधार पारी के बारे में बातें करेंगे।

Rishabh pant ne Jada ek aur satak

इंडिया और इंग्लैंड के टेस्ट मैच के दौरान इंडिया की 90 रनों पर ही 5 विकेट गिर चुके थे उसके बाद क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा पारी को आगे बढ़ाने के लिए आए यह दोनों खिलाड़ी बहुत ही सूज भुज के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

Rishabh Pant test cricket में धमाल

ऋषभ पंत बहुत ही होनहार प्लेयर हैं। वह पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अपने पिछले मैच में उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार जीत दिलाते हुए इंडिया का नाम रोशन किया है। वह पारी उनके जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी रहेगी। इसी क्रम में उन्होंने अपने बल्ले का मुंह इंग्लैंड के तरफ मोड़ा और इंग्लैंड के खिलाफ एक बहुत ही बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में वह फास्टेस्ट टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

Fastest hundred in test match

  1. 78 balls Virendra Sehwag vs West Indies in 2006.
  2. 88 balls M Azharuddin vs England in 1990.
  3. 89 balls Rishabh pant vs England in 2022.

इस इस मैच के दौरान ऋषभ पंत के द्वारा 111 गेंदों पर 146 रन की बेजोड़ पारी खेली गई। यह पारी उनके अब तक के खेले गए पारियों में से सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी है अर्थात सबसे कम बालों पर शतक लगाने में सफल हुए। इस पारी के दौरान ऋषभ पंत के बल्लो से 20 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 146 रन ठोक डाले इस दौरान उनका स्ट्राइक रन रेट 131•53 रहा। इस मैच में तो 1 ओवर ऐसा भी आया कि जिसमें ऋषभ पंत ने 26 रन ठोक डाले ऐसा लग रहा था कि मानो वहां T20 खेल रहे हों।

एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक (भारतीय WK)
1964 बी. कुंदरन
2009 एमएस धोनी
2017 ऋद्धिमान साहा
2022 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। और ऋषभ पंत का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत होगा।

अगर आप को पढ़कर अच्छा लग रहा है तो कृपया इसे शेयर करें

इस मैच में ऋषभ पंत के साथ बैटिंग कर रहे रविंद्र जडेजा ने भी बहुत ही शानदार पारी खेलते हुए ऋषभ पंत का साथ बहुत अच्छी तरीके से दिया इन दोनों की जोड़ी ने भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अब इंडिया के पास एक अच्छा टोटल स्कोर रहेगा जो इंग्लैंड के सामने फाइट करने के लिए होगा क्योंकि ऊपरी क्रम के बल्लेबाज जी तो लड़खड़ा सी गई थी। एक बार फिर विराट कोहली ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विराट कोहली का फॉर्म ठीक नहीं चल रहा जो टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें

  1. Dinesh Kartik ने मचाया धमाल

Leave a Comment