Dinesh Kartik ne machaya dhamal|most valuable player in T20|Indian team का खतरनाक खिलाड़ी का वापसी।
हेलो दोस्तों आज हम दिनेश कार्तिक के बारे में जानेंगे, क्योंकि धोनी के संन्यास लेने के बाद से ऐसा कोई विकेटकीपर हमें नहीं मिल पा रहा है जो धोनी के ही स्टाइल में फिनिश करना जानता हो। हालांकि दिनेश कार्तिक धोनी से पहले इंडियन टीम में शामिल हुए थे पर, धोनी के परफॉर्मेंस को देखते हुए दिनेश कार्तिक को कुछ काफी समय तक खेलने का मौका नहीं मिला और वह लगातार टीम से बाहर रहते गए। अब जब धोनी संन्यास ले चुके हैं तो विकेटकीपर की तलाश में इंडियन कलेक्टर ने ऋषभ पंत पर जोर आजमाया पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जैसा की 2022 का आईपीएल मैं ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वही देखा जाए तो दिनेश कार्तिक धमाल मचाते दिखाई दिए।दिनेश कार्तिक RCB team के साथ जुड़े हैं। वह अनेकों ऐसी पारी खेली जहां से उनकी टीम हारते हुए भी जीत गई। दिनेश कार्तिक का बल्ला इस समय कुछ ज्यादा ही चल रहा है इसी को देखते हुए उन्हें इंडियन टीम में लगातार बनाए रखा गया है।
Table of Contents
Come back Dinesh Kartik
यह सच ही कहा जाता है कि कठिन परिश्रम करते रहने से 1 दिन सफलता जरूर मिलती है इसका जीता जाता उदाहरण दिनेश कार्तिक हैं। जो वर्तमान समय में 37 साल के हैं और उनका टीम इंडिया में वापसी हो रहा है। वह लगातार कई वर्षों से अपने खेल के प्रदर्शन से टीम के सदस्यों का दिलजीत रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें लगातार T20 के मुकाबलों में मौके दिए जा रहे हैं और वह बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं।अगर इनके वनडे कैरियर को देखा जाए तो यह भारतीय टीम का हिस्सा सन 2004 में बने थे और उसके कुछ साल बाद ही वह टीम से बाहर हो गए इनकी जगह पर महेंद्र सिंह धोनी को स्थान दिया गया जो लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने हर एक ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया और भारतीय टीम को एक नए मुकाम तक पहुंचाया लेकिन दिनेश कार्तिक को देखा जाए तो वह उनके लिए एक खराब दौर चल रहा था और वह टीम से लगातार बाहर रह रहे थे क्योंकि वह भी एक विकेट कीपर थे और महेंद्र सिंह धोनी भी विकेटकीपर ही थे। लेकिन दिनेश कार्तिक ने हार नहीं मानी और लगातार वह घरेलू मैच में अपना परफॉर्मेंस देते रहे। पिछले कुछ सालों से उनके खेल में कुछ ज्यादा ही निखार देखने को मिला है जिसकी वजह से वह मैच विनिंग पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे कि आप लोग को याद ही होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने लास्ट गेद पर 6 रन की जरूरत थी। Dinesh Kartik ने लास्ट गेंद पर 6 रन मारकर जीत दिला दी थी।
दिनेश कार्तिक इंडियन टीम का रीड की हड्डी बन चुके हैं जिस भी मैच में वह अपने पारी का आगाज करने आते हैं तो वह बहुत ही विस्फोट अंदाज में करते है। यही देखते हुए टीम इंडिया के सलेक्टरो ने उन पर आगामी T–20 विश्व कप 2022 जो कि ऑस्ट्रेलिया में होना है। उसके लिए एक फिनिशर का रोल अदा करने के लिए उनको टीम का हिस्सा बना रही है।
Dinesh Kartik का latest report
इंडिया और आयरलैंड के अभी हाल ही की सीरीज में उन्होंने एक धमाकेदार पारी खेली जो अर्ध शतक की पारी थी। इसी तरह के अनेकों प्रदर्शन आईपीएल मैच में कर चुके हैं जो असंभव मैच लग रहा था वह भी मैच को अपने बलबूते पर जीता दिए हैं कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम के लिए t20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी के जैसा का काम कर सकते हैं रोहित शर्मा के लिए बहुत ही सुखद समाचार होगा और इंडिया को wining टीम बनने में उनका काफी अहम रोल होगा।
निष्कर्ष
दोस्तों उनके जीवन से हमें यही सीख लेना चाहिए कि हम जिस भी काम को कर रहे हैं उसे पूरी शिद्दत से करते रहें और अपने पर विश्वास बनाए रखें क्योंकि हमारे परिश्रम के आगे हर एक चीज संभव हो सकते हैं बस जरूरत है तो हमें धैर्य बनाकर रखे रहना। जैसा कि आप लोगों ने देखा कि दिनेश कार्तिक का डेब्यू मैच सन 2004 था के बाद जब धोनी ने संन्यास ले जा उसकी कुछ वर्षों तक ऋषभ पंत पर टीम की निगाहें थी पर धीरे-धीरे दिनेश कार्तिक ने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते रहने की दम पर आईपीएल में एक बेहतर खिलाड़ी बनकर निकले और T20 में अपना लोहा मनवाया जिससे उन्हें टीम में सेलेक्ट किया गया है तो हम मोटिवेशन आर्टिकल से यही सीख लेते हैं कि हमें अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते रहना चाहिए रिजल्ट एक दिन अपने आप जरूर मिलता है । अगर आप लोगों को यहां आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया इसे शेयर करें ताकि दूसरे व्यक्ति भी मोटिवेट हो धन्यवाद।
इन्हें भी देखें
- यूक्रेन का हौसला
- जल्दी याद कैसे करें