जल्द ही दौड़ने वाली है वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर

जल्द ही दौड़ने वाली है वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर|प्रयागराज लखनऊ और गोरखपुर से होते हुए दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

जल्द ही दौड़ने वाली है वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर

यदि आप इन 3 शहरों में से किसी भी शहर में रहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। वंदे भारत ट्रेन जो भारतीय वैज्ञानिको के द्वारा मेड इन इंडिया के तहत भारत में ही विकसित किया गया है। यह ट्रेन आधुनिक सुविधा से लैस है। इसका जो दरवाजा है वह मेट्रो के बाद स्वचालित है। जब भी आप इसमें सफर करेंगे तो आपको यह अनुभव होगा कि आप जापान में जो अत्याधुनिक ट्रेन बुलेट ट्रेन है उसकी अनुभूत कर सकेंगे। जो अब प्रयागराज लखनऊ और गोरखपुर के बीच दौड़ने वाली हैं।

इस ट्रेन को चलाने के लिए NE (North East Railway—-Gorakhpur) और NC(North Central—Allahabad) रेलवे ने शेड्यूल तैयार कर प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है दोनों रेलवे ने यह प्रस्ताव बोर्ड के ही निर्देश पर तैयार किया है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रस्ताव पर बोर्ड की मुहर लग जाएगी और वंदे भारत एक्सप्रेसवे ट्रेन इन तीन शहरों को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास करेगा।

वंदे भारत की टाइमिंग

सप्ताह में 6 दिन चलने वाली वंदे भारत गोरखपुर से अपराह्न 3:00 बजे रवाना होगी और शाम को 7:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी इसके बाद लखनऊ से प्रस्थान कर रात 10:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:20 बजे प्रस्थान कर सुबह 9:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी जहां से प्रस्थान करने के बाद अपराह्न 2:20 बजे वंदे भारत गोरखपुर पहुंचेगी।

शेड्यूल:- प्रयागराज- लखनऊ- गोरखपुर

  • प्रयागराज से प्रस्थान सुबह 6:20 पर
  • लखनऊ आगमन सुबह 9:50 पर
  • गोरखपुर आगमन दोपहर 2:20 पर

प्रस्तावित स्टॉपेज – रायबरेली, बस्ती

गोरखपुर लखनऊ प्रयागराज

  • गोरखपुर से प्रस्थान अपराहन 3:00 बजे
  • लखनऊ आगमन रात 7:15 पर
  • प्रयागराज आगमन रात 10:50 पर

प्रस्तावित स्टॉपेज – रायबरेली, बस्ती

अभी फिलहाल बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद दोनों रेलवे जोन के अफसर वंदे भारत को लेकर काफी उत्साहित है और यह कयास लगा रहे हैं कि इसकी मंजूरी जल्द से जल्द मिल सके ताकि इन शहरों पर भी एक अत्याधुनिक वह भारत द्वारा निर्मित व मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए हम लोगों के बीच वंदे भारत आ जाए और आम आदमी में एक आधुनिक ट्रेन में सफर का लुफ्त ले सके।

वंदे भारत ट्रेन की विशेषता

  1. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूल है।
  2. वंदे भारत ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्री ड्राइवर की केविन तक की झलक देख सकें।
  3. सामान को रखने के लिए प्रत्येक कोच में मॉड्यूलर रैक है। जिससे सामान को रखने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े यात्री को।
  4. भोजन को गर्म और ठंडा करने के लिए बेहतरीन अत्याधुनिक सुविधा दिया गया है।
  5. और छात्रों का ध्यान रखते हुए इसमें लैपटॉप और टेबलेट या मोबाइल रखकर स्टडी करने के लिए फोल्डेबल टेबल दिया जा रहा है और चार्जर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जो कि बहुत ही सराहनीय काम है। यह सुविधा हर एक के सीट के पास उपलब्ध है।
  6. इस ट्रेन को पूरी तरह से वाईफाई से लैस किया गया है जो इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
  7. आमतौर पर यह देखा जाता है कि ट्रेन के डिब्बों के बीच में खाली स्थान बना रहता है पर इस ट्रेन में एक से दूसरे डिब्बे की बीच की दूरी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है अर्थात हम मेट्रो का उदाहरण देख सकते हैं कि एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो हमें किसी भी चीज की दिक्कत नहीं होती।

 वंदे भारत का संक्षिप्त इतिहास

पहली बंदे भारत ट्रेन पूरी भारतीय रेलवे में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरू हुई थी दूसरी वंदे भारत जम्मू से कटरा के बीच संचालित की जा रही है तीसरी वंदे भारत ट्रेन चंडीगढ़ से चेन्नई के बीच हाल ही में ट्रायल हुआ है और वही चौथी ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ प्रयागराज के बीच चलने की उम्मीद जताई जा रही है

अंत में मैं आपसे यही गुजारिश करना चाहता हूं कि कृपया अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें और भारत के निर्माण में अपना योगदान दें जिसके कारण भारत विश्व गुरु बन सके

 वंदे मातरम् जय हिंद !

इन्हें भी पढ़ें

  1. 12000 से सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन भारत में होंगे बैन

Leave a Comment