स्कूलों में जल्द बांटे जाएंगे 51667 टैबलेट

स्कूलों में जल्द बांटे जाएंगे 51667 टैबलेट||नई शिक्षक भर्ती कब तक||योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के बाद क्या निर्णय लिए

प्रदेश के विद्यालयों में जल्द ही 51667 टैबलेट बांटे जाएंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने इस संबंध में खरीद की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जाए। सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने सोमवार को सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक में यह बातें कही। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों के उपयोग के लिए 10375 टैबलेट और 8778 उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 17556 टैबलेट खरीदने पर मंजूरी दे दी गई। वित्त वर्ष 2024 25 में ₹10000 प्रति इकाई की दर से 11868 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 23736 टैबलेट खरीदने का काम UP डिस्को या विभाग को करना होगा।

बैठक में हुआ कि 3530 परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सेटअप किया जाएगा। 1515 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में आईसीटी लब के प्रोक्योरमेंट एवं स्थापना का काम अप लक या विभाग द्वारा दिया जाएगा।

इसी सप्ताह अभिभावकों के खातों में जाएंगे ड्रेस के पैसे

प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के खाते में इसी सप्ताह यूनिफॉर्म आज के पैसे पहुंच जाएंगे इसी प्रकार से 20 जून से कक्षा एक और दो के बच्चों के बीच एनसीआरटी की पुस्तक का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। डीबीटी के माध्यम से खातों में यूनिफार्म आदि के पैसे भेजने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में पहली बार प्राइमरी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई शुरू की जाएगी।

नई शिक्षक भर्ती कब तक आ सकती हैै ?

अभी हाल ही में देश में 18वीं लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ है। यह चुनाव काफी मजेदार रहा क्योंकि इस चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इसके पूर्व भाजपा को पूर्ण बहुमत था लेकिन इस चुनाव में बीजेपी को 240 सीट के आसपास ही प्राप्त हुए जबकि पूर्ण बहुमत के लिए 272 सीटों का आंकड़ा होना चाहिए लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन में अन्य सहयोगी दल है जो एनडीए सरकार के नाम से जाना जाएगा। सबसे बुरा हाल तो उत्तर प्रदेश में देखा गया जहां 17वीं लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के पास 62 सीटों पर जीत हासिल करने का भारत हासिल किया था वही 18वीं लोकसभा में यह घटकर आधी हो गई है। चुनाव परिणाम आने के बाद अगले दिन उत्तर प्रदेश सुबह के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा खाली पदों को रिक्त भरने के लिए अध्याचना मांगा गया। और भर्ती प्रक्रिया में तेजी करने को कहा गया क्योंकि 18वीं लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से बेरोजगारी मुद्दे को बहुत जोर-शोर से उठाया गया जो जनता के बीच कारगर साबित हुआ।

यही देखते हुए माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रोजगार के मुद्दे को पहले से ही दूर करने का फैसला ले लिया है क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि 2027 के विधानसभा चुनाव में ऐसा कोई परिणाम दिखाई दे। जिसके बदौलत वह सत्ता पर आसीन हुए हैं अगर वही उनके साथ छोड़ देंगे तो सत्ता पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसलिए युवाओं के भावनाओं को देखते हुए उन्होंने रोजगार जितने भी पद खाली हैं या फिर जितने भी पद सृजित किया जा सकता है उन्हें जल्द से जल्द भरने के लिए जो दे रहे हैं।

मीटिंग के बाद विभागों के रिक्त पदों पर कैलेंडर जारी करने का सख्त आदेश माननीय योग्य आदित्यनाथ के द्वारा दिया गया है जिसमें माध्यमिक परिषद विद्यालयों में 85000 पद खाली बताया गया है तथा टीजीटी पीजीटी के लिए 27000 पद खाली बताया गया है। यह देखते हुए यह कयास युवाओं के द्वारा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में या महीना में भर्ती की प्रक्रियाओं का लाइन लगने वाली है और युवाओं का यह भी मांग है कि या तो टेट की परीक्षा को रद्द कर दिया जाए या फिर उसके लिए एक जनरल कट ऑफ जारी कर दिया जाए।

Leave a Comment