क्या अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज! जानिए मामला

क्या अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज! जानिए मामला|| क्या दो हजार से ऊपर यूपीआई ट्रांजैक्शन पर लगने वाला है 1.1 परसेंट का चार्ज||किस प्रकार के ट्रांजैक्शन पर 1.1 प्रकार का चार्ज देना होगा||कौन लोग 1.1 परसेंट का चार्ज देंगे यूपीआई ट्रांजैक्शन से

आजकल एक न्यूज़ काफी सर्कुलेट हो रहा है की दो हजार से ऊपर के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 1.1 परसेंट का चार्ज देना पड़ेगा। इस न्यूज़ में क्या सही क्या गलत है इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो कृपया आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ें। आपके लिए जानना जरूरी है क्योंकि आप भी अपने रोजमर्रा की जिंदगी में यूपीआई से अनेकों बार ट्रांजैक्शन करते होंगे वो भी दो हजार से अधिक अमाउंट का इसलिए इस न्यूज़ की सत्यता को जानना बहुत ही जरूरी है तो चलिए देर न करते हुए हम शुरू करते है।

क्या अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज! जानिए मामला

1 अप्रैल से 2000 से अधिक के ट्रांजैक्शंस पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा। पर इसके लिए कुछ शर्त है और शर्त यह है कि वह ट्रांजैक्शन बैंक टू बैंक होना चाहिए। मैं आशा करता हूं कि आप समझ चुके होंगे अगर आप नहीं समझे हैं तो इसे हम एक एग्जांपल के साथ समझाने का प्रयास करते हैं।

आप अपने भाई को यूपीआई से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो जनरली क्या करते हैं आप अपने मोबाइल में यूपीआई एप पर अपने भाई का मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट से उनके खाते में पैसे को ट्रांसफर करते हैं। या फिर जब भी किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं तो जो भी उसका ट्रांजैक्शन करना होता है सीधे अपने बैंक अकाउंट से करते हैं। चाहे वहां स्कैन करके किया गया हो या फिर उसके नंबर के थ्रू। अगर आप भी इस तरह का ट्रांजैक्शन करते हैं तो किसी भी प्रकार का आपको अलग से चार्ज नहीं देना होगा तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि चार्ज किस ट्रांजैक्शन पर हैं? तो आपको बता दें कि यह चार्ज केवल पीपीआई(PPI=Postpaid Payment Interface) वाले ट्रांजैक्शन पर 1.1 परसेंट का चार्ज देना होगा जब हम 2 हजार से अधिक का पेमेंट पीपीआई के द्वारा करेंगे तो। तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि पोस्टपेड पेमेंट इंटरफ़ेस होता क्या है?

पोस्टपेड पेमेंट इंटरफ़ेस क्या होता है?(PPI)

पोस्टपेड पेमेंट इंटरफ़ेस को समझने के लिए हम उन पेमेंट एप का एग्जांपल लेते हैं जिनका प्रयोग आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग करते हैं। जैसा कि Paytm, phone pay, amazon pay etc.आप इस प्रकार के कंपनियों के वॉयलेट का नाम तो जरूर सुना होगा कोई भी पेमेंट एप्स अपने वॉलेट में पैसे ऐड करने को कहती है और उसी के द्वारा शॉपिंग करने और अन्य प्रकार के कार्यों के लिए प्रयोग करने को कहते हैं जैसा कि रिचार्ज करना ऑनलाइन वॉयलेट से वॉयलेट वाले ट्रांजैक्शन करना किसी भी व्यापारी को वॉयलेट के द्वारा scan pay करना यह चार्ज उसी ट्रांजैक्शन पर है। अर्थात जब हम किसी भी पेमेंट एप के वॉलेट से 2000 से अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन करेंगे तो उस पर हमें 1.1 परसेंट का अत्यधिक चार्ज लगेगा और वह चार्ज उस पेमेंट एप के द्वारा सरकार को दिया जाएगा। तो आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा तो इससे हमें तो कोई हानि नहीं होगी पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह चार्ज भी इनडायरेक्ट रूप से उपभोक्ता को ही देना पड़ेगा क्योंकि पेमेंट कंपनियां अपने वायलेट में रुपए ऐड करते समय उसका चार्ज पहले ही काट लेंगे। उदाहरण के लिए बता दें कि यदि आप अपने वायलेट में अपने अकाउंट से ₹2000 ऐड करते हैं तो आपके अकाउंट में केवल 1978 ₹ ही ऐड होंगे ₹22 कट जाएंगे। यह चार्ज इन कंपनियों पर इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि जब भी कोई उपभोक्ता किसी भी पेमेंट एप वाले कंपनी के वॉलेट में रुपए ऐड करता है तो वॉलेट से किए गए ट्रांजैक्शन पर सरकार को किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ता था।सरकार उसी टैक्स को वसूलने के लिए यह प्रक्रिया अपना रही है।

PPI का प्रयोग करने वाले यूजर कितने प्रतिशत हैं

PPI का प्रयोग का प्रयोग करने वाले यूजर्स की संख्या 0.1% ही है यह चार्ज केवल इन्हीं के द्वारा दिया जाएगा वो भी तब जब 2000₹ से अधिक का भुगतान किया गया हो।

UPI

UPI का full form Unified Payment Interface होता है यूपीआई का हिंदी रूपांतरण एकीकृत भुगतान अंतराफलक होता है।UPI की शुरुआत 11 अप्रैल सन 2016 में हुआ। इसका संचालन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एवं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रारंभ किया गया। UPI ऑनलाइन भुगतान की एक नई प्रणाली है जो अंतर बैंक लेनदेन को सुविधाजनक बनाता है यूपीआई एप में एक या एक से अधिक बैंक खातों का उपयोग किया जा सकता है। निम्नलिखित प्रकार से इसमें पैसे भेजें या मंगाया जाते हैं।

  • वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस (VPA) या यूपीआई आईडी (VPA) से जुड़े बैंक खाते से पैसे भेजना या मंगाना
  • (मोबाइल नंबर) किसी के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर द्वारा
  • खाता संख्या और आईएफएससी कोड के द्वारा सीधे बैंक खाते में पैसे भेजना
  • क्यूआर कोड, क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसे भेजना

भारत में 99.9 प्रतिशत ट्रांजैक्शन UPI के माध्यम से होता है जबकि 0.1% ट्रांजैक्शन PPI के द्वारा होता है।

बीते 5 महीनों में यूपीआई के ट्रांजैक्शन

महीनाकितने बार पेमेंट हुआ(मिलियन)कितना पेमेंट हुआ (करोड़)
फरवरी 2023753 करोड़12.35 लाख करोड़ ₹
जनवरी 2023803 करोड़12. 98 लाख करोड़ ₹
दिसंबर 2022782 करोड़12.82 लाख करोड़ ₹
नवंबर 2022730 करोड़11.90 लाख करोड़ ₹
अक्टूबर 2022730 करोड़12.11 लाख करोड़ ₹

Leave a Comment