जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास | जसप्रीत बुमराह का धमाकेदार पारी | जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में रचा इतिहास | जसप्रीत बुमराह पहली बात टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टेस्ट मैच में
Table of Contents
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के द्वारा एक धमाकेदार पारी खेली गई। सौभाग्य वाली बात यह है कि वह अपने टेस्ट कैरियर में पहली बार कप्तानी करते हुए एक अनोखा इतिहास रच दिया है जो महान से महान बल्लेबाज ना कर सके वह एक बॉलर ने कर दिया।
इसी टेस्ट मैच के दौरान कल ऋषभ पंत के द्वारा शतक लगाते ही वह विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए जो सबसे कम गेंदों में शतक लगाया और आज पारी का अंत भी कुछ ऐसे अंदाज में हुआ कि अपने आप में एक खुद रिकॉर्ड बना गया।
टेस्ट क्रिकेट के 1Over में सबसे अधिक रन
- 35 J Bumrah off S Broad Birmingham 2022 *
- 28 B Lara off R Peterson Johannesburg 2003
- 28 G Bailey off J Anderson Perth 2013
- 28 K Maharaj off J Root Port Elizabeth 2020
जसप्रीत बुमराह अपने टेस्ट कैरियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली जब, स्टुअर्ट ब्रॉड पारी का 84 ओवर लेकर आए तो जसप्रीत बुमराह स्ट्राइक पर थे। जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद पर 4 लगाया ,दूसरी गेंद वाइड के साथ 4 चली गई ,तीसरी गेंद पर नोबॉल था और उस गेंद को जसप्रीत बुमराह ने 6 लगा दिया था, उसके बाद लगातार तीन गेंद पर 3 चौके लगाए और अंत के 2 गेंदों पर छक्का और सिंगल लेकर 35 रनों की पारी खेल कर इतिहास रच दिया। और यह पारी उस मैच में आया जिस मैच में वह खुद कप्तान बने । वह अपने कैरियर में पहली बार कप्तान बने इससे अच्छा कप्तानी पारी और क्या हो सकता है।
स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 35 रन test cricket
यह वही बॉलर है जो 2007 में T20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने 6 छक्कों लगाए थे। आज फिर जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन की धमाकेदार पारी खेली यह पारी भी एक इतिहास बन गई है, और उस समय युवराज सिंह के द्वारा खेला गया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी हुआ नहीं था बुमरा पहले बल्लेबाज बन चुके हैं जो टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में 35 रन लगा है।