Up DELED counseling dates2023 Up DELED काउंसिलिंग date | DELED admission counseling dates| UP DELED counseling कब से हैं
डीएलएड सत्र 2023 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। शासन के विशेष सचिव यतेंद्र कुमार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदकों की स्टेट रैंकिंग 12 सितंबर को जारी होगा। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी। वही प्रशिक्षण की बात करें तो प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 नवंबर से शुरू होगा।
Up DELED official website
लाखों में हुए हैं आवेदन
डीएलएड सचिव की तरफ से जारी किए गए डाटा के अनुसार इस बीच 28 नवंबर सोमवार शाम तक चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने डीएलएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण (Registration) कराया था। जिनमें से 2.25 लाख विद्यार्थियों द्वारा ही अपनी फीस जमा कराते हुए ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि को दो बार बढ़ाते हुए अब अंतिम तिथि 31अगस्त को रखा गया है, और आवेदन शुल्क 2 सितंबर तक जमा होंगे । ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है सच्ची हुई जितेंद्र के द्वारा यह बताया गया कि वर्गवार/ श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय और एवं निजी संस्थाओं में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं संस्था आवंटन के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों को सूचना 17 अक्टूबर तक अपलोड की जाएगी दूसरे चरण की काउंसलिंग और कॉलेज आवंटन 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा।
11 November से Website नहीं चल रहा था क्यों
B.Ed और बीटीसी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय (2018) से चल रहा था। और जब 11 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले ने बीएड वालों को प्राइमरी से बाहर कर दिया तो लगभग जो विद्यार्थी बीएड एंट्रेंस के लिए अप्लाई किए थे वह b.ed में काउंसलिंग न कराकर डीएलएड का फॉर्म अप्लाई करने लगे। इसी कारण वर्ष वेबसाइट पर अधिक लोड होने की वजह से वेबसाइट क्रैश कर गया था जिसकी वजह से आवेदन पंजीकरण की समय सीमा को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है।