Table of Contents
किन-किन शहरों में लांच हुआ 5G|13 शहरों में लांच हुआ 5G|
किस स्पीड पर डाउनलोड होंगे वीडियो|5G के नुकसान व फायदे|5G से होने वाले लाभ व हानि
5G में G का अर्थ
5G में G का अर्थ जनरेशन से है, अर्थात पीढ़ी जब हम किसी टेक्नोलॉजी को प्रयोग में लाते हैं तो उसके पीढ़ी के अनुसार उसका नंबर बढ़ाते जाते हैं और उनके फीचर में कुछ न कुछ सुधार के द्वारा उनकी पीढ़ियों को लांच किया जाता है।
आज (1 अक्टूबर 2022) भारत के लिए बहुत ही गौरवान्वित महसूस करने वाला दिन है क्योंकि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जीने इंडियन मोबाइल कांग्रेस IMC 2022 के छठा एडिशन में 5G को लॉन्च किया है।(IMC की शुरुआत पहली बार 2017 में की गई थी पिछले 2 साल से IMC का आयोजन वर्चुअल हो रहा था) इस दौरान उनके साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र भारत आत्मनिर्भर रहेगा वह किसी पर भी निर्भर नहीं रहेगा क्योंकि डिजिटल इंडिया देश के विकास का मिशन है, उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत मोबाइल को आयात करता था लेकिन जब से आत्मनिर्भर प्रोग्राम को चलाया गया है बड़ी मात्रा में भारत में कंपनियों का इन्वेस्टमेंट हुआ है और आज भारत में 200 से अधिक मोबाइल कंपनियां हैं जो मोबाइल का असेंबलिंग करती हैं इस समय में भारत मोबाइलों को निर्यात कर रहा है। इस क्षेत्र में भारत ग्लोबल मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। संबोधन के बढ़ते क्रम में कहा कि आज की तेजी से बदलती दुनिया में भारत शीर्ष पर जाने से कोई नहीं रोक पाएगा इस स्थान पर हमारा अधिकार है भारत और भारतीय इससे कम पर समझौता नहीं कर सकते क्योंकि चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व भारत करेगा।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी जी ने 2021 में ही 5G लॉन्च करने का वादा किया था लेकिन करोना काल के चलते इस काम में बहुत देरी हुई, जो अक्टूबर 2022 में पूरा हो रही है। मुकेश अंबानी जी ने कहा कि सबसे पहले देश में जिओ 5G लॉन्च करेगा 2023 तक उनका लक्ष्य है कि वह भारत के हर गली गली में 5G नेटवर्क का प्रसार कर सकें जिससे आम आदमी तक पहुंच सके और उन्हें 5G सेवा का आनंद लेने का अवसर प्राप्त हो सके।
किन-किन शहरों में 5G सेवाएं होंगी लॉन्च?
5जी की सेवाएं पहले चरण में 13 शहरों (अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, और पुणे) में लागू होंगे।
5G के फायदे
- इस तकनीकी के कारण ऑटोमोबाइल के जगत में औद्योगिक उपकरण एवं संसाधन, संचार एवं आंतरिक सुरक्षा भी पहले के मुकाबले और विकसित होगा।
- 5G तकनीकी से इंटरनेट की स्पीड में काफी बढ़ोतरी होगी क्योंकि 5G में 20gb प्रति सेकंड तक की क्षमता है।
- इस तकनीक से ड्राइवरलेस कार, हेल्थ केयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा।
- 5G के आ जाने से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। क्वॉलिकम के अनुसार अभी तक 5G की तकनीक ने करीब 13.1 ट्रिलियन डॉलर ग्लोबल इकोनामी को output प्रदान किया है जिसकी वजह से दुनिया भर में करीब 22.8 मिलीयन के नए जॉब विकसित हो रहे हैं
- डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।
5G के नुकसान
- तकनीकी शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों के अनुसार एक शोध में पाया गया कि 5G तकनीक की तरंगे दीवारों को भेदने में असक्षम है। इससे यह मालूम पड़ता है कि इसका घनत्व बहुत दूर तक नहीं है जिसके कारण नेटवर्क में कमजोरी आ सकती है।
- बारिश के समय में भी की तकनीक ज्यादा बेहतर ढंग से काम नहीं कर सकेगी।
- 5G से रेडिएशन की मात्रा बढ़ सकती है पक्षियों के जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
FAQ
Q:- सर्वप्रथम 5G तकनीक किस देश में लांच किया गया?
Ans:-साउथ कोरिया ने सैमसंग के नए स्मार्टफोन 5G के साथ लांच किया था
Q:- भारत देश में 5G की तकनीक को कब लांच करने की मंजूरी मिली?
Ans:- हमारे देश में द्वार 2021 की दूसरी छमाही तक लांच करने की मंजूरी मिल चुकी थी।
Q:- भारत में 5G किस नेटवर्क के द्वारा सबसे पहले लांच किया?
Ans:- रिलायंस जियो ने 1 अक्टूबर 2022 को
Q:- क्या 4G के फोन में 5G नेटवर्क काम कर सकेगा?
Ans:- नहीं, 5G नेटवर्क का यूज करने के लिए 5G मोबाइल का प्रयोग करना होगा।