हेलो दोस्तों आपका present perfect continuous tense की पहचान पर स्वागत है। आप इस ब्लॉग में प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस किसे कहते हैं और इनके क्या पहचान होते हैं के बारे में उदाहरण सहित अध्ययन करेंगे तो चलिए हम शुरू करते हैं present perfect continuous tense ki pahchan
Present perfect continuous tense ki pahchan जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि present perfect continuous tense किसे कहते हैं तो चलिए जानते हैं कि प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस किसे कहते हैं
Table of Contents
Present perfect continuous tense किसे कहते हैं?
Present perfect continuous tense उस tense को कहां जाता है जिसमें वाक्य भूतकाल में शुरू होकर वर्तमान में भी वह कार्य जारी रहेगा और वाक्य में कार्य के जारी रहने का समय दिया रहता है।इसे ही present perfect continuous tense कहते हैं।
Present perfect continuous tense ki pahchan in hindi
इस टेंस के वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहा हूं, रही हूं, रहे हो, रहे हैं, रही है आदि शब्द आते हैं जिसकी वजह से इन्हें पहचाना जा सकता है। जैसे
- मैं सुबह से लिख रहा हूं।(I have been writing since morning.)
- वह 2 घंटे से गा रही है।(He has been singing for 2 hour.)
- वह 1985 से इस मकान में रह रही है।(She has been living in this house since 1985.)
- मैं यह पुस्तक सोमवार से पढ़ रहा हूं।(I have been reading this book since Monday.)
- वे इस कारखाने में 5 साल से कार्य कर रहे हैं।(They have been working in this factory for 5 years.)
कभी-कभी यह भी देखने को मिलता है कि वाक्यों के अंत में ता रहा हूं, ती रही हूं, ता रही है, ते रहे हो, ते रहे हैं इत्यादि लगा रहता है। ऐसी क्रियाओं का भी अनुवाद present perfect continuous tense में किया जाता हैं। जैसे
- मैं लिखता रहा हूं।(I have been writing.)
- वह खाती रही है। (She has been eating.)
- मैं प्रयत्न करता रहा हूं। (I have been trying.)
- सनाया अंग्रेजी पढ़ती रही है।(Sanaya has been reading English.)
- शिवम क्रिकेट खेलता रहा है। (Shivam has been playing cricket.)
- किसान खेतों को सीखते रहे हैं।(farmers have been irrigating the fields.)
Note– यदि वाक्य से केवल कार्य का जारी रहना प्रकट होता है तो वह वाक्य present continuous tense में होता है और यदि वाक्य में कार्य जारी हो और कार्य आरंभ होने के क्षण या अवधि का भी उल्लेख हो तो वह present perfect continuous tense में होता है
Present perfect continuous tense को बनाने के नियम
अनुवाद की विधि– वाक्यों को ट्रांसलेट करते समय सबसे पहले सब्जेक्ट उसके बाद सब्जेक्ट के अनुसार has been/have been का प्रयोग किया जाता हैं, फिर main verb का V⁴ (V¹=ing) प्रयोग करके other words को रखा जाता हैं।
Note- यदि वाक्य का सब्जेक्ट सिंगुलर हो तो has been का प्रयोग किया जाता है तथा सब्जेक्ट प्लूरल हो तो have been का प्रयोग किया जाता है।
I, We, You, They, के साथ Have been जबकि He, She, it, या singular name के साथ Has been का प्रयोग होगा।
Present perfect continuous tense formula
Affirmative sentence
S+have been/has been+V⁴+object+ since/for+time
वे लोग 8:00 बजे से लिख रहे हैं।(They have been writing since 8 o’clock.)
वह बहुत दिनों से बीमार है।(he has been ill for a long time)
Negative sentence
S+have/has +not+V⁴+object+ since/for+time.
मैं सुबह से कोई काम नहीं कर रहा हूं।(I have not been doing any work since morning.)
बच्चे 5 मार्च से विद्यालय नहीं जा रहे हैं।(The children have not been going to school since March ,5.)
Interrogative sentence
Have/Has+S+been+V⁴+object+since/ for+time?
क्या तुम सुबह से पढ़ रहे हो?(Have you been reading since morning?)
क्या सुनील 2 घंटे से गणित पड़ रहा है?(Has Sunil been reading mathematics for 2 hour?)
क्या बच्चा लंबे समय से रो रहा है?(Has child been crying since long?)
Interrogative negative sentence
Have/Has+S+not+been+V⁴+object+since/ for+time?
क्या वह बचपन से इलाहाबाद में नहीं रह रहा है?(Has he not been living in Allahabad since his childhood.)
क्या हम लोग यह काम अनेक वर्षों से नहीं कर रहे हैं?(Have we not been doing this work for several years?)
दोस्तों आप जो भी नियम ऊपर पड़े हैं उसी के अनुसार मैं कुछ अभ्यास प्रश्न नीचे दे रहा हूं जिन्हें आप अपने नोटबुक में अभ्यास करने का प्रयास करें जिसके वजह से आपको उपर्युक्त पठित नियम हमेशा के लिए याद रह जाएंगे।
Exercise of present perfect continuous tense
- मैं 1986 से अंग्रेजी पढ़ा रहा हूं।
- हम लोग सुबह से इस काम को कर रहे हैं।
- अंकित अपने मित्रों से 2 घंटे से बात कर रहा है।
- वे लोग 20 वर्षों से एक निजी कंपनी में काम कर रहे हैं।
- वे लोग इसे पिछले अगस्त से ही कर रहे हैं।
- चीकू 10 दिनों से कक्षा में नहीं आ रहा है।
- टीकू बचपन से ही दूध नहीं पी रहा है।
- पिंटू का भाई 1 सप्ताह से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहा है।
- सौरव के दादाजी अपने गांव में बहुत दिनों से नहीं रह रहे हैं।
- मोहन की मां कुछ दिनों से पटना में नहीं रह रही हैं।
- क्या महेश सोमवार से ही बीमार है?
- क्या वह बचपन से ही ईमानदार रहा है?
- क्या वह लोग तीन दिनों से अवकाश पर हैं?
- क्या करीम की मां एक घंटा से भोजन बना रही हैं?
- क्या वे लोग कुछ सकता से इलाहाबाद से बाहर हैं?
- क्या मैं 1986 से अंग्रेजी नहीं पड़ा रहा हूं?
- क्या हम लोग अनेक वर्षों से इस गांव में नहीं रह रहे हैं?
- क्या तुम सुबह से अपने मित्र की प्रतीक्षा नहीं कर रहे हो?
- क्या मुन्नू दो साल से इंजिनियर की तैयारी नहीं कर रहा है?
- क्या तुम्हारे पिताजी जन्म से ही अपने गांव में नहीं रह रहें हैं?
Translate into Hindi
- Suchita has been listening to music.
- The children have been playing in the garden.
- The postman has been delivering letters.
- We have been living in this colony for a long time.
- The orders of this Village have not been casting their votes for some years.
- Gautam Gambhir has not been playing for India for a long time.
- Has your sister been reading a novel since last Sunday?
- Has the child been crying since long?
- Have the boys been doing homework for a long time?
- Have the cinema halls bean sowing the same film for long?
इन्हें भी पढ़ें
- Present indefinite tense
- Present continuous tense
- Present perfect tense
- Conjunction किसे कहते हैं
- Coordinating conjunction
- Subject verb agreement
- Preposition
- Article A An the
- Singular to plural
- Noun
- Pronoun
- Personal pronoun
- Adjective
- Verb
- Auxiliary verb
- Modal auxiliary verb
- Adverb
I like it