subject verb agreement का प्रयोग कैसे करें|subject verb agreement in Hindi

इस आर्टिकल में हम Subject verb agreement का प्रयोग कैसे करें उदाहरण सहित बताया जा रहा है। तो चलिए शुरू करते हैं Subject verb agreement किसे कहते हैं? और subject verb agreement का प्रयोग कैसे करें

 Subject verb agreement की आवश्यकता हमें इसलिए पड़ती है क्योंकि जब हमें किसी sentence का निर्माण करना पड़ता हैं तो यह जाना जरूरी होता है कि किस subject के साथ किस प्रकार का verb का प्रयोग करना चाहिए। यही काम subject verb agreement के द्वारा किया जाता है की किस subject के साथ कौन सा verb का प्रयोग होना चाहिए। जो सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट के बारे में न जानता हो वह सब्जेक्ट के साथ सही रूप से verb का प्रयोग नहीं कर सकता। तो चलिए हम शुरू करते हैं कि subject verb agreement का प्रयोग कैसे करें–

subject verb agreement किसे कहते हैं|syntax rules in hindi

किसी भी sentence में subject के नंबर तथा person के अनुसार verb का प्रयोग subject verb agreement कहलाता है ।


Note — यदि subject, singular हो तो verb, singular प्रयोग किया जाता हैं।
यदि subject, plural हो तो verb, plural प्रयोग किया जाता हैं।
Noun + s/es/ies= plural noun
Verb + s/es/ies=singular noun

Subject verb agreement का प्रयोग कैसे करें (syntax का प्रयोग)

Subject verb agreement का प्रयोग कैसे करें यह जानना हमारे लिए अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना ना तो हम subject के साथ सही verb का प्रयोग कर सकेंगे और ना ही अपने इंग्लिश में सुधार ला पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि subject verb agreement का प्रयोग कैसे करें

(1)  जब किसी वाक्य में subject singular हो तो उसके साथ verb भी singular होनी चाहिए
Ex—

  • Mohan is going to market.
  • He is driving a car.

(2) I (मैं) का प्रयोग सिंगुलर सब्जेक्ट के रूप में होता है लेकिन इसके साथ singular or plural verb का भी प्रयोग होता है। Ex—

  • I am a doctor.
  • I was a teacher.
  • I have a cycle.
  • I write a story.

उपर्युक्त उदाहरण में प्रथम और द्वितीय वाक्य में i सिंगुलर सब्जेक्ट के रूप में प्रयोग किया गया है लेकिन तृतीय और चतुर्थ वाक्य में i प्लूरल verb के साथ प्रयोग किया गया है।

(3) You का प्रयोग singular or plural सब्जेक्ट के रूप में होता है तथा इसके साथ प्लूरल verb का प्रयोग होता है।
Ex—-

  • you are a player.
  • you are doctors.

इन दोनों वाक्यों में प्रथम वाक्य में you सिंगुलर सब्जेक्ट है और दूसरे वाक्य में you प्लूरल सब्जेक्ट है।

Need not और Dare not का प्रयोग|use of Need not and Dare not

Need not और Dare not का प्रयोग singular or plural subject के साथ plural form में होता है।
Ex—

  • He need not go there.
  • I dare not oppose my father.
  • you need not a car.

Note :-(1) लेकिन Dare/Need का प्रयोग main verb के रूप में singular or plural दोनो ही रूपों में होता है।
Ex—

  • He dares to face the difficulties.
  • She needs a book.
  • They need books.
  • I need some money.

(2) Dare not तथा need not के बाद infinitive with to का प्रयोग नहीं किया जाता हैं। लेकिन उस अवस्था में किया जाता है जब ” हिम्मत होना/की आवश्यकता” होना के अर्थ में Main verb के रूप में हो तो Ex—-

  • She dare not come here.
  • you need not go there.
  • He dare not to come here (×)
  • She needs to come here.(√)



if / as if/ I wish/ he wish/ we wish का प्रयोग| use of if/as if/

जब किसी वाक्य में कोरी कल्पना हो रही हो तो इस प्रकार के वाक्य में किसी भी सब्जेक्ट के साथ plural verb का प्रयोग किया जाता हैं।
Ex—

  • I wish Mamta were my wife
  • If I were a bird, I fly in the sky.

Note:- जबकि कंडीशनल सेंटेंसेस प्रायः if, as if, as though से स्टार्ट होते हैं इससे वास्तविक स्थिति का बोध होता है इस अवस्था में if, as if, as though के बाद प्रयुक्त सब्जेक्ट के number तथा person के अनुसार verb प्रयोग होता है। Ex

  • If you come here, I will teach you.

Optative sentence में singular subject के साथ भी plural verb का प्रयोग किया जाता हैं Ex–

  • God save the king!
  • Long live our friendship!

Note :- Optative sentence में इच्छा का बोध होता है कभी-कभी may Optative sentence मे नहीं दिया रहता है।

And से जोड़ने का नियम|use of And

(1) यदि दो सिंगुलर नाउन and से जुड़कर sentence के सब्जेक्ट के रूप में प्रयोग हो तो इनके साथ plural verb का प्रयोग होता है Ex

  • Sita and Geeta have done well in the examination.
  • A boy and a girl love each other.

(2) Pair words Ex—( bread and butter, rice and curry, hammer and sickle, slow and steady, truth and honesty, horse and carriage, rise and fall, coming and going, screaming and shouting, age and experience, bag and baggage,) इस प्रकार के सब्जेक्ट से एक ही वस्तु या भाव का बोध होता है अतः इसके साथ सिंगुलर verb का प्रयोग होता है।

  • Bread and butter is my favourite breakfast.
  • Rice and curry is a popular dish.

(3) यदि दो सिंगुलर नाउन and से जुड़े हो तथा first सिंगुलर नाउन के पहले आर्टिकल or possessive adjectives का प्रयोग हो तो इससे एक ही व्यक्ति का बोध होता है अतः इसके साथ सिंगुलर verb का प्रयोग होता है।

  • The principal and secretary was there.
  • My father and guardian has come to see me.
  • A poet and philosopher has come.

(4)  And से जुड़े हुए दोनों singular noun उनके पहले articles or Possessive adjectives का प्रयोग होने पर , इससे two different person अर्थात दो अलग-अलग व्यक्तियों का बोध होता है इसलिए इसे plural माना जाता है तथा इसके साथ plural verb का प्रयोग होता है।Ex—

  • The principal and the secretary were there.
  • My uncle and my guardian have come to see me.
  • A poet and a philosopher have come.

(5) यदि दो adjectives *and* से जुड़कर किसी सिंगुलर कॉमन नाउन के पहले प्रयुक्त हों तथा इसके first adjective के पहले indefinite articles a/ an का प्रयोग हो, तो इससे एक व्यक्ति वस्तु या भाव का बोध होता है। लेकिन जब दो व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध हो तो plural verb का प्रयोग करते हैं Ex

  • A black and white cat was mewing.
    (एक ही बिल्ली जो काली और सफेद है।)
  • A black and white cat were mewing.
    (दो बिल्लियां एक काली और दूसरे सफेद है।)

Use of Each or every

(6) यदि दो singular noun *and* से जुड़े हो तथा first singular noun के पहले each or every का प्रयोग हो या प्रत्येक singular noun के पहले each or every का प्रयोग हो , तो इसे singular subject के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।Ex

  1. Each pen and pencil is red.
  2. Each pen and each pencil is red.
  3. Each pen and each pencil are red.(×)
  4. Every car and bus is black.
  5. Every car and every bus is black.
  6. Every car and every bus are black.(×)

Persons को And से जोड़ने का नियम|Use of and between persons

(7) यदि तीन persons के प्रोनाउंस *and* से जुड़कर एक वाक्य की रचना करते हैं और उस वाक्य से Good sense का बोध होता है तो Persons का क्रम 231का होगा और Plural verb का प्रयोग किया जाएगा।
2 = second person (you)
3 = third person (she,he,it)
1 = first person ( I)

  • You , he and I are good friends.
  • You he and I are good farmers.

Note. लेकिन कभी-कभी वाक्य में दो ही पर्सन दिए होते हैं तो इसी क्रम के अनुसार हम उनके verb का निर्धारण करेंगे
Ex
You and I were playing cricket.
You and he are good friends.
He and I were watching TV.

(8) यदि तीन persons के प्रोनाउंस *and* से जुड़कर एक वाक्य की रचना करते हैं और उस वाक्य से bad sense(दोष , भूल, पाप, अपराध,) का बोध होता है तो Persons का क्रम 123 का होगा और Plural verb का प्रयोग किया जाएगा। Ex—

  • I , you and he are guilty.
  • I you and he were thief.

(9) यदि किसी वाक्य में दो ही persons दिए हो तो इसी क्रम के अनुसार उनको रखा जाएगा जैसे (1,2) (2,3) (1,3) Plural verb का प्रयोग किया जाएगा। Ex—

  • I and you have committed a crime.
  • you and he are singers.
  • I and he were guilty.

All का प्रयोग|use of All

all का प्रयोग प्रत्येक चीज/ सबकुछ के अर्थ में हो तो इसे सिंगुलर माना जाता है तथा इसके साथ singular verb का प्रयोग किया जाता है। Ex

  • All is ready.
  • All is good.
  • All is well.

Note:- लेकिन जब All का प्रयोग व्यक्तियों या वस्तु की संख्या का बोध कराने के लिए हो तो इसे plural माना जाता है तथा इसके साथ plural verb का प्रयोग होता हैEx–

  • All are well. (सब लोग अच्छे हैं)

All/All of/Not all of + singular uncountable noun + singular verb

  • All the money has been spent.

लेकिन All/All of/Not all of + plural countable noun + plural verb.

  • All of the students were late.




एक नजर इन्हे भी

  1. pronoun
  2. Active to passive voices rules
  3. Personal pronoun
  4. Conjunction
  5. Coordinating conjunction
  6. Verb
  7. Auxiliary verb
  8. Modal auxiliary verb
  9. Proposition
  10. Top 100 question of preposition
  11. Adjective
  12. Adverb
  13. Subject verb agreement
  14. Noun
  15. Abstracts noun
  16. Pronoun
  17. Gender
  18. Singular to plural rules
  19. Case in English grammar
  20. Tense
  21.  Present continuous tense
  22. Present perfect tense
  23. Present perfect continuous tense
  24. Article A An The का प्रयोग
  25. Article किसे कहते हैं?
  26. Reflexive pronoun

Leave a Comment