इस आर्टिकल में हम Preposition किसे कहते हैं|use of preposition in hindi के बारे में बहुत ही सरल तरीके से अध्ययन करेंगे, कि Preposition किसे कहते है और इसका प्रयोग कैसे करते हैं उदाहरण के साथ बताया गया है ।
Table of Contents
Preposition किसे कहते है
Preposition शब्द दो शब्दों के मेल से बना है जो निम्न हैं-
Pre + Position = Preposition
इसमें pre का अर्थ है पहले और position का अर्थ है स्थान अतः Preposition एक ऐसा शब्द है जो noun or pronoun के पहले प्रयुक्त होता है और उनका संबंध अन्य शब्दों के साथ दर्शाता है preposition कहलाता है।
Definition of preposition
A preposition is a word used before a noun or pronoun to show its relation with the other word of the sentence is called preposition. example–
- The book is on the table.
- Ram going to school.
- The boy is behind his mother.
- The cat is under the table.
उपरोक्त वाक्य में on, to, behind, under का प्रयोग क्रमशः the table, school, his mother, the table nouns and pronoun के पहले हुआ है जो अन्य शब्दों the book, Ram, The boy, The cat से संबंध बताता है अतः (on, to, behind, under) Preposition सब कहलायेंगे।
अब तक हमने देख की Preposition किसे कहते है ? अब हम देखेंगे की Preposition का प्रयोग कब,कहा,और, कैसे करेंगे हम विस्तृत तरीके से इस पर अध्ययन करेंगे ।
Preposition किसे कहते हैं|use of preposition in hindi
At का प्रयोग कब किया जाता हैं|Use of “At”
(1) At का प्रयोग छोटे स्थानों के नाम के पहले ” में ” के अर्थ में किया जाता है ।
Example—
- My brother lives at Rampuri (गांव).
- I live at Darbhanga. (छोटा शहर)
(2) At का प्रयोग समय को अभिव्यक्त करने के लिए ‘ पर ‘ या ‘ में’ के अर्थ में होता है।
Example –_
- He will teach at 10 o’clock.
- I shall reach there at 5 a.m.
- He came at 6 o’clock.
(3) At का प्रयोग समय सूचक शब्दों के पहले होता है|
Example —
At night, At noon, At dawn, At afternoon, At midnight.
(4) At का प्रयोग कीमत /दर /चाल कि दर को अभिव्यक्त करने वाले शब्दों के पहले होता है।
Example —
- Milk sells at Rs. 22 /- a litre. (rate)
- He got that book at rupees 50. ( price)
- The motorcycle is running at 80 kilometres an hour. (speed)
(5) At का प्रयोग अस्थाई कार्य को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है।
Example —
- He is at work. (he is working now.)
- She is at play.(she is playing now.)
(6) At का प्रयोग age (उम्र) तथा stage ( चरण ) को अभिव्यक्त करने वाले शब्दों के पहले प्रयोग होता है।
Example —
- My grandfather died at the age of 100.
(7) At का प्रयोग निम्न शब्दों के पहले भी होता है–
at home, at the station, at a party, at page 50, at school, at college, at university, at the bridge, at the platform, at the top, at a concert, at the bus stop, at lecture, at a match, at the bottom, at a conference, at the airport, at this moment, at this hour, at Christmas, at bad time, at night, at noon, at dawn, at afternoon, at midnight.
Inका प्रयोग कब किया जाता हैं| Use of ” In “
(1) In का प्रयोग बड़े स्थान जैसे देश, शहर , महादेश , राज्य , महानगर , आदि के नामों से पहले होता है।
Example—–
- We live in Australia. ( देश )
- India is in Asia. (महादेश)
- Mohan lived in Kerala. ( राज्य )
- My friend lives in Patna.(शहर)
(2) In का प्रयोग स्थाई कार्य को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है।
Example—–
- His father is in the police.
- He is in the education.
- Ram is in the politics.
(3) In का प्रयोग अवधी / समय सूचक शब्दों के पहले होता है।
Example—–
महीनों के नाम के पहले जैसे
in January, in February, in this month, in this week, in a week.
ऋतु के नाम के पहले जैसे
in this season, in the Summer, in the winter, in the spring.
सालों के नाम के पहले जैसे
in 1999, in the year of 1942, in 2001, in 1947, in this century, in the year of 1993.
उम्र नाम के पहले जैसे
in the Victorian age, in the elizabethan age,
(4) In का प्रयोग A/An + car /taxi /jeep के पहले होता है
Example—–
- He goes to college in a car.
- She went to school in a jeep.
- He goes to office in a taxi.
(5) In का प्रयोग possessive adjective + car / taxi Jeep पहले होता है।
Example—–
- He is sitting in his car.
- she goes to school in her Jeep.
- Are you going to college in your taxi ?
(6) In का प्रयोग निम्नलिखित शब्द के पहले ” में ” या “के अंदर” के अर्थ में होता है।
Example—–
in the world, in a newspaper, in a queue, in a city, in the sky, in a street, in a village, in the house, in a letter, in the room, in hospital, in the bus, in the rain, in church, in a town, in the bag. Ex—-
- We live in the world.
- He is in the room.
On का प्रयोग कब किया जाता हैं|Use of “On”
(1) On का प्रयोग “स्थान स्पर्श ” के भाव को व्यक्त करने के लिए ” पर ” के अर्थ में होता है|
Example——-
- There are two book on the table.
- He is standing on the roof.
- He was going to school on motorcycle.
(2) On का प्रयोग ” को पर ” के अर्थ में समय को सूचित करने वाले शब्द के पहले होता है । निश्चितता के भाव का बोध कराने पर ऐसा प्रयोग किया जाता है।
Example—–
on Monday, on Tuesday, on Monday evening, on the morning of the event, on the same night, on the evening of the first January.
(3) On का प्रयोग A / An /The + bus /train /aeroplane /ship के पहले प्रयोग किया जाता है
Example—–
- He was on a bus/a train/a plane.
(4) On का A / An /+ cycle/ a scooter/ motorcycle के पहले प्रयोग किया जाता है।
Example—–
- He was on a cycle.
- she goes to market on a scooter.
(5) On का प्रयोग possessive adjective + cycle/ motorcycle / के पहले होता है।
Example—–
- she goes to market on her a scooter.
(6) on का प्रयोग foot, a horse, horse’ s back, a camel, a camel’s back, an elephant, elephant’s back, a buffalo, buffalo’ s back. के पहले होता हैं।
Example—–
- He walks on foot.
- He was riding on a horse.
(7) on का प्रयोग “के विषय/ संबंध” में के अर्थ में होता है।
Example—–
- This is a book on English Grammar.
- This book is on Kabir Das.
(8) On का प्रयोग अधिकारिक रूप से सदस्य होने के भाव को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है।
Example—–
- He is on the staff of the SSB.
- She is on the committee.
(9) On का प्रयोग कुछ phrases में भी होता है।
Example—–
on the first floor, on the second floor, on the left, on a list, on the right, on the back of paper.
(10) On का प्रयोग निम्न शब्दों के पहले होता है__
on television, on a diet, on demand, on a cold day, on holiday, on duty, on 5th March, on the radio, on business, on the phone, on a tour, on loan, on a trip, on page 50, on the wall, on the whole sale, on a journey, on the committee.
Of का प्रयोग कब किया जाता हैं|Use of ” Of “
- Of का प्रयोग का/ के/ की / के अर्थ में संबंध या अधिकार के भाव को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है। जैसे—–
- Ram is the son of Dashrath.
- This is the leg of table.
- Of का प्रयोग “से” के अर्थ में कारण के भाव को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है। जैसे–
- He died of fever. (वह बुखार से मर गया।)
- He died of malaria.(मलेरिया से मर गया।)
- His wife is tired of work.(उसकी पत्नी काम से ऊब गई है।)
- I am fond of music. (मुझे संगीत से शौक है।)
Note—(1) किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमारी , भूख प्यास , दुख , शर्म के कारण होती है तो die के बाद ” of preposition ” का प्रयोग होता है न कि from, with, by, का। जैसे—
- He died of Cholera.
(2) यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु (घाव) wound, over eating, over drinking, food poisoning, के कारण होती है तो die के बाद from preposition का प्रयोग होता है न की of, with, by, for का। जैसे—–
- she died from food poisoning.
(3) यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु आत्महत्या व हिंसा के कारण होती है, तो die के बाद by preposition का प्रयोग होता है न की of, with, for का जैसे—-
- He died by violence.
- She died by suicide.
(4) यदि कोई व्यक्ति अपने देश को अपने विश्वास के लिए मर जाता है तो die के बाद for preposition का प्रयोग होता हैं जैसे—
- Soldier died for his country.
- She died for her belief.
(5) यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु युद्ध के मैदान में / बिस्तर पर होती है, तो die के बाद in preposition का प्रयोग होता है। जैसे—
- He died in battle.
- He died in his bed.
- Of का प्रयोग ” में ” के अर्थ में भी होता है जैसे——
- Sohan is the confident of his success.(सोहन को अपनी सफलता में विश्वास है।)
- My brother- in- law is weak of understanding.(मेरा साला समझदारी में कमजोर है।)
- Of का प्रयोग ” में से ” के अर्थ में भी होता हैं। जैसे——-
- Abhay is one of my friends.(अभय मेरे मित्रों में से एक है।)
- I have eaten one of those mangoes.(मैंने उन आमों में से एक आम खाया है।)
- Of का प्रयोग ” के बारे में “, “के विषय में” , “के संबंध में” , के अर्थ में भी प्रयोग किया जाता है। जैसे—-
- She has heard of that accident. (वह उस दुर्घटना के बारे में सुनी है)
- Do you know of me?(क्या तुम मेरे बारे में जानते हो।)
- Of का प्रयोग sources (श्रोत) भाव को व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है। जैसे—-
- She comes of a poor family.
- This table is made of wood.
- This house is made of bricks.
To का प्रयोग कब किया जाता हैं|Use of To
- To का प्रयोग ‘की ओर’ के अर्थ में लक्ष्य को बताने के लिए किया जाता हैं। जैसे——
- He was going to market.
- She is going to Patna.
- To का प्रयोग तक के अर्थ में time तथा place को सूचित करने वाले शब्दों के पहले होता हैं। जैसे——
- The postman delivers the letter from door to door.
- To का प्रयोग “पर”/ “के प्रति” के अर्थ में भी होता हैं।
- He was invited to tea.
- Her mother invited me to dinner.
- He must be careful to his duty.
- To का प्रयोग “को/ से/तुलना/पास/के लिए”के अर्थ में भी होता हैं । जैसे—–
- The landlord gave money to all.(जमीदार ने सभी को पैसे दिया)
- He said to me.(उसने मुझ से कहा)
- He was junior to all his friends.(वे अपने सभी मित्रों से छोटे थे।)
- He come to me.(मेरे पास आया।)
- My uncle came to see me.(मेरे चाचा मुझे देखने के लिए आए।)
Between और Among का प्रयोग कब किया जाता हैं|use of between and among
Between and Among इन दोनों का अर्थ “बीच में ” होता है तुरंत इन दोनों का प्रयोग अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है।
Between:- इसका प्रयोग उस अवस्था में किया जाता है जब दो व्यक्ति अथवा दो वस्तु के बीच कोई बात हो। जैसे—-
- Ram was sitting between Sita and Karan.
- There quarrelled between I and Mohan.
- Distribute this money between Mohan and Sohan.
Among:- अमाउंट का प्रयोग दो या दो से अधिक बेतिया दो वस्तुओं के बीच के लिए किया जाता है। जैसे—
- The leaders gave speeches among the people.
- Distribute sweets among the children.
- Distribute the mangoes among the all family members.
With and From:- इन दोनों का अर्थ “से ” होता है तुरंत प्रयोग अलग-अलग स्थान पर किया जाता है।
With:- इसका प्रयोग यंत्र/ साधन/ उपकरण/ लेख पत्र/साथ, के अर्थ में किया जाता है।
- He cuts vegetable with knife.
- She is going to market with her parents.
- He is playing badmintan with his father.
Note:-Withका प्रयोगउस अवस्था में भी किया जाता है जब हम किसी व्यक्ति अथवा वस्तु से जुड़े हो जैसे —–
- you write with pen.
From:- जब हम किसी व्यक्ति वस्तु स्थान से अलग होते हैं तो इसका प्रयोग किया जाता है।
- Abhijeet came Lucknow from Kanpur.
- The leaves fall from the tree.
Upon का प्रयोग कब किया जाता हैं|Use of “Upon”
- upon का अर्थ ऊपर या पर होता है इसका प्रयोग गतिशीलता को दर्शाने के लिए किया जाता है। Ex—-
- Cat jumped upon the table.
- He jumped upon the roof.
Into का प्रयोग कब किया जाता हैं|Use of “Into”
- इसका प्रयोग भी गतिशीलता की अवस्था को दर्शाने के लिए किया जाता है (परंतु यह किसी के अंदर के भाव के लिए होता हैं) । जैसे—-
- He jumped into the well.
- Mohan came into the room.
- The snake went into the hole creeping.
Note:- अवस्था परिवर्तन हेतु भी into का प्रयोग किया जाता है।
- Translate into English.
- Translate into Hindi.
- He changed into beggar.
After and Behind का प्रयोग कब किया जाता हैं|use of after and Behind
After and Behind:- इन दोनों का अर्थ ” पीछे ” होता है परंतु दोनों का प्रयोग अलग-अलग अवस्था में किया जाता है।
After:- after का अर्थ “बाद में ” अथवा पीछे परंतु यह स्थान को नहीं दर्शाता है । जैसे—-
- Cat is running after the rat.
Behind:- यह स्थान को प्रदर्शित करता है जैसे—-
- Wall is behind me.
Beside और Besides का प्रयोग कब किया जाता हैं|use of “Beside and Besides”
Beside का प्रयोग बगल में, समीप या बाहर के अर्थ में होता है जैसे—
- Go and sit beside your father.
- The child was sitting beside the mother.
Besides का प्रयोग अतिरिक्त के अलावा के अर्थ में होता है। जैसे—–
- Besides the Ramayan, I have the Gita.
- Besides Hindi, I know English.
Above का प्रयोग कब किया जाता हैं|use of “above”
- above का प्रयोग ” ऊपर ” के अर्थ में सम्मानित होता है।
- The aeroplane is flying above the cloud.
- above का प्रयोग संख्या या मात्रा में अधिक के अर्थ में होता है। जैसे—
- There are 50 students in the class.
Over का प्रयोग कब किया जाता हैं|Use of “over”
- over का प्रयोग ऊपर ( स्पर्श करते हुए / स्पर्श नहीं करते हुए ) के अर्थ में होता है। जैसे—
- The plane is flying over the town.
- over का प्रयोग एक छोर से दूसरे छोर या आरपार के अर्थ में भी होता है जैसे —-
- There is a bridge over/across the river.
Adverb जानने के लिए क्लिक करें adverd किसे कहते है
इन्हें भी पढ़े
- pronoun
- Active to passive voices rules
- Personal pronoun
- Conjunction
- Coordinating conjunction
- Verb
- Auxiliary verb
- Modal auxiliary verb
- Top 100 question of preposition
- Adjective
- Adverb
- Subject verb agreement
- Noun
- Abstracts noun
- Pronoun
- Gender
- Singular to plural rules
- Case in English grammar
- Tense
- Present continuous tense
- Present perfect tense
- Present perfect continuous tense
- Article A An The का प्रयोग
- Article किसे कहते हैं?
- Reflexive pronoun