VLC media player banned in India | VLC media player| Media player |Banned Chinese app
Table of Contents
VLC media player banned in India
VLC media player के नाम से सभी लोग परिचित होंगे आप यह जानते भी होंगे कि यह क्या है और इसका उपयोग कहां होता है। तो चलिए दोस्तों जिन्हें भी इसके बारे में नहीं मालूम है उनके लिए इसका एक छोटा इंट्रोडक्शन देते हैं। यह एक बहुत ही पॉपुलर मीडिया प्लेयर है जिसका प्रयोग हम वीडियो को प्ले करने के लिए करते हैं।
इसकी पॉपुलरटी का वजह यह है कि यह app मोबाइल और लैपटॉप दोनों में बहुत ही आसानी से हम उपयोग कर लेते हैं। जिसकी वजह से यह बहुत कम ही समय में पॉपुलर हो गया। पर कहते हुए अब यह दुख हो रहा है कि अब हमें वीडियो प्ले करने के लिए किसी और ऐप की तलाश करनी होगी। क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो इसकी पुष्टि के लिए जब हमने वीएलसी प्लेयर के पेज पर विजिट किया तो वह एक्सेस नहीं हो सका। VLC को एक पेरिस की एक फर्म वीडियोलैन ने विकसित किया है।
इस कारण से लगा है प्रतिबंध
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन समर्थित एक हैकिंग ग्रुप Cicada इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल साइबर हमले के लिए कर रही थी कुछ महीने पहले सुरक्षा विशेषज्ञों ने पाया कि Cicada लंबे समय से साइबर हमले की मुहिम में एक मालवेयर लोडर के लिए VLC मीडिया प्लेयर का उपयोग कर रहा था।
पिछले कुछ महीनों से है ब्लॉक
वर्ष 2010 से डिजिटल फ्रीडम की मुहिम चला रही sflc.in के दावे के मुताबिक VLC मीडिया प्लेयर को कई महीनों से ब्लॉक किया गया है। इसे भारत सरकार के IT अधिनियम सन 2000 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। sflc.in दावे के मुताबिक ACTF ibernet, JIO, VODAFONE-IDEA AND AIRTEL समेत सभी प्रमुख isp पर एक्सेस नहीं हो रहा है। वहीं अगर आपके पास पहले से वीएलसी मीडिया प्लेयर मौजूद है तो वह पहले की तरह ही काम करेगा
VLC media player History
मूलतः वीडियोलैन परियोजना को 1996 में एक शैक्षिक परियोजना के रूप में शुरू किया गया था। मूल रूप से इसे Ecole Central पेरिस के छात्रों के द्वारा विकसित किया गया। यह दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा विकसित और वीडियोलैन गैर लाभ संगठन द्वारा समन्वित किया जा रहा है।
1998 में शून्य से पुनः लिखित , इसे 1 फरवरी 2001 को जीपीएल के अंतर्गत जारी किया गया। सर्वर कार्यक्रम वीडियोलैन सर्वर (VLS) की कार्य क्षमता को वीएलसी में सम्मिलित कर दिया गया और इस परियोजना का नाम बदलकर वीएलसी रख दिया गया।
VLC media player के संस्करण 1.0.0 को विकसित करने में 13 साल का समय लगा। सन 2009 में इसे पूर्णतः जारी किया गया।
इन्हें भी पढ़ें:-
- 12000 से सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन भारत में होंगे बैन।
- जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
- ऋषभ पंत ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
- दिनेश कार्तिक ने मचाया धमाल