Past Perfect Continuous Tense की पहचान कैसे करें|Past perfect continuous tense किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए।

हम जानते हैं कि इंग्लिश बोलना आजकल कितना महत्वपूर्ण हो गया है यही सोच कर मैं अपने इस वेबसाइट पर इंग्लिश से रिलेटेड छोटे-छोटे टॉपिक को कवर कर रहा हूं ताकि एक आम आदमी या यूं कहें कि हिंदी मीडियम का स्टूडेंट इंग्लिश की बोलचाल की भाषा में कभी पीछे ना रह सके यदि। आप हिंदी मीडियम के छात्र हो तो इस वेबसाइट को कहीं नोट कर लें आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकि इस वेबसाइट पर हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए ही कंटेंट बनाए जाते हैं।

Past perfect continuous tense पास्ट टेंस का अंतिम टेंस है इसके पहले के tenses Past Indefinite, Past Continuous, Past Perfect Continuous तो आपने नहीं पढ़ा है तो कृपया पढ़ ले क्योंकि पास्ट कंटीन्यूअस और पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस में बहुत थोड़ा ही अंतर है जिसको लेकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं।

 Past Perfect Continuous Tense किसे कहते हैं?

Past perfect continuous tense उस टेंस को कहते हैं जिसके वाक्यों से यह पता चले कि कोई कार्य भूतकाल में आरंभ होकर और कुछ समय तक जारी रह कर भूतकाल में ही समाप्त हो गया हो।

Past Perfect Continuous Tense की पहचान कैसे करें

जब किसी वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहा था, ती रही थी, ते रहे थे / आ रहा था आ रही थी आ रहे थे आदि शब्द हो तो यह वाक्य Past perfect continuous tense में होता है।

Example:- 

  1. मैं रोटी खाते आ रहा था।(I had been eating bread.)
  2. वह 20 मिनट से खा रहा था।(he had been eating for 20 minutes.)
  3. सोमवार से वर्षा हो रही थी।(it had been raining since Monday.)
  4. मैं 10 दिनों से आपकी प्रतीक्षा कर रहा था।(I had been waiting for you for 10 days.)

उदाहरण देखने के बाद आपको थोड़ा कंफ्यूजन हो रहा होगा कि यह तो past continuous tense है पर यदि आप यह सोच रहे हो तुम आप गलत हैं क्योंकि past continuous tense और Past perfect continuous tense में थोड़ा अंतर है चलिए हम इस अंतर को समझते हैं।

Past Perfect Continuous Tense और Past Continuous Tense में अन्तर 

Past Perfect Continuous Tense और Past Continuous Tense में निम्न अंतर देखने को मिलता है:- 

  1. Past Perfect Continuous Tense हिंदी वाक्यों में कार्य के प्रारंभ होने का समय दिया रहता है जबकि Past Continuous Tense में कार्य के प्रारंभ होने का समय नहीं दिया रहता है
  2. Past Perfect Continuous Tense में since or for का प्रयोग किया जाता है जबकि Past Continuous Tense में इसका प्रयोग नहीं किया जाता है। 

Example:- 

Past perfect continuous tensePast continuous tense
वह 20 मिनट से खा रहा था। (He had been eating for 20 minutes.)वह खा रहा था। (He was eating.)
रविवार से वर्षा हो रही थी। (It had been raining since Sunday.)वर्षा हो रही थी। (It was raining.)
तुम सुबह से खेल रहे थे। (You had been playing since morning.)वह सुबह में खेल रहा था।(He was playing in the morning.)
मेरे पिताजी 1990 से पढ़ा रहे थे। (My father had been teaching since 1990.)तुम्हारे पिताजी इस विद्यालय में पढ़ा रहे थे। (Your father was teaching in this school.)
मोहन वर्षों से अंग्रेजी सीख रहा था।(Mohan had been learning English for many years.)मोहन अंग्रेजी सीख रहा था। (Mohan was learning English.)
वे लोग 20 वर्षों से इस काम को करते आ रहे थे। (They had been doing this work for 20 years.)वे लोग इस काम को कर रहे थे। (The were doing this work.)
बच्चे दो घंटे से नहीं पढ़ रहे थे।(The children not been reading for 2 hours.)बच्चे पढ़ नहीं रहे थे।(The children were not reading.)

Past perfect continuous tense structure 

Positive sentences:- Subject + Had been + Verb4 + since/for + Other words.

Example:- 

मैं 2 घंटे से पढ़ा रहा था।I had been reading since 2 hour.
वे लोग 1985 से इस विद्यालय में पढ़ा रहे थे।They had been teaching in this school since 1985.
बच्चे कई घंटों से खेलते आ रहे थे।The children had been playing for many hours.
उसका भाई 4:00 बजे से समाचार पत्र पढ़ते रहा थाHis brother had been reading newspaper for 4 o’clock.
उसकी मां गत 2 दिनों से बुखार से पीड़ित थी।His mother had been suffering from fever since last two days.
वह 2 घंटे से फुटबॉल खेलता रहा था।He had been playing football for 2 hours.
वह एक सप्ताह से स्वेटर बुनती रही थी।She had been Kinetic a sweater for a week.
वे जून से हॉकी खेलने का अभ्यास करते रहे थे।They had been practicing to play hockey since June.
तुम्हारा घोड़ा 2 घंटों से सड़क पर दौड़ रहा था।Your horse had been running on the road for 2 hours.
गाय खेत में दोपहर से चर रही थी।The cow had been grazing in field since afternoon.
एक चीता 5 दिनों से इस जंगल में घूम रहा था।A Tiger had been roaming in this forest for 4 days.

Negative sentences:- Subject + Had not + been + Verb⁴ + since/for + Other words.

Example:- 

बच्चे दो घंटे से नहीं पढ़ रहे थे।The children had not been reading for 2 hours.
वे लोग कभी भी लिखते नहीं  रहे थे।They had never been writing.
सीता 3 घंटे से अपने गुड़ियों से नहीं खेल रही थी।His wife had not been singing a song for 4 hours.
तुम प्रातः काल से कोई पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे।Sita had not been playing with her dolls for 3 hours.
उसकी पत्नी 4 घंटे से गाना नहीं गा रही थी।You had not been reading any book since morning.
वह 2 दिन से मकान साफ नहीं कर रही थी।He had not been cleaning house for 2 days.
यह मजदूर 12:00 बजे से काम नहीं कर रहे थे।These labours had not been working since 12 o’clock
वह 2 दिनों से मेरी सहायता नहीं कर रहा था।He had not been helping me for 2 days.
बकरियां दोपहर के बाद से मैदान में नहीं चर रही थी।The Goats had not been grazing in field since afternoon.
वह बहुत दिनों से इंग्लैंड में नहीं रह रहा था।He had not been living in England for many years.

जब प्रश्नवाचक वाक्य क्या से प्रारंभ हो तो निम्न स्ट्रक्चर फॉलो करते हैं-

Interrogative sentences:- Had + Subject + been + Verb⁴ + since/for + Other words.?

Interrogative-Negative sentences:- Had + Subject + not + been + Verb⁴ + since/for + Other words.?

जब प्रश्नवाचक वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो निम्न स्ट्रक्चर फॉलो करते हैं-

Interrogative sentences:- Questions word + Had + Subject + been + verb⁴ + since/ for + other words?

Interrogative-Negative sentences:- Questions word + Had + Subject +not + been + verb⁴ + since/ for + other words?

Example:- 

क्या लता वर्षों से गीत गा रही थी?Had Lata been singing for years?
क्या वे लोग 1980 से खेती कर रहे थे?Had they been doing farming since 1980?
क्या वर्षा सुबह से होते नहीं आ रही थी?Had it not been raining since morning?
क्या बच्चे 2 घंटे से शोरगुल नहीं कर रहे थे?Hadn’t the children been making noise for two hours?
क्या राम का भाई 1985 से वकालत नहीं कर रहा था?Had Ram’s brother not been practicing as an advocate since 1985?
मेरा दोस्त कई दिनों से मेरे पास नहीं आता रहा था?My friend had not been coming to see me for many days?
4 बजे से तुम किस पुस्तक को पढ़ रहे थे?Which book had you reading since 4 o’clock?
उसे 2 वर्ष से कौन पढ़ा रहा था?Who had been teaching him for 2 years?
क्या सुरेंद्र इस मकान में सन 1988 से नहीं रह रहा था?Had Surendra not been living in this house since 1988?
वे सुबह से कहां खेल रहे थे?Where had they been playing since morning?

Past Perfect Continuous Tense Exercise

  • तुम प्रातः काल से पुस्तक पढ़ रहे थे।
  • वह 2 वर्षों से कठिन परिश्रम कर रहा था।
  • पुलिस डाकू की तलाश 1 सप्ताह से कर रही थी।
  • बच्चा दूध ना मिलने के कारण 7:00 बजे से रो रहा था।
  • आज सुबह से शेर पिजड़े में दहाड़ रहा था।
  • माली दोपहर से बुखार से पीड़ित था।

  • वह 2 दिन से अपने घर की सफाई नहीं कर रहा था।
  • तुम प्रातकाल से पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे।
  • उसके पिताजी 6:00 से समाचार पत्र नहीं पढ़ रहे थे।
  • तुम्हारी चाची 5 वर्ष से इस मोहल्ले में नहीं रह रही थी।
  • यह व्यक्ति दोपहर से मछलियां नहीं पकड़ रहा था।
  • तुम्हारा भाई सन 2002 से परीक्षा की तैयारी नहीं करते आ रहा था।

  • क्या वे पिछले 3 महीनों से कठिन परिश्रम कर रहे थे?
  • तुम प्रातः काल से क्या कर रहे थे?
  • क्या बड़ाई सुबह से कुर्सियां बना रहा था?
  • तुम्हारा पुत्र 1:00 बजे से कहां खेल रहा था?
  • वह 1 वर्ष से मेरे प्रगति के मार्ग में बाधा क्यों बंद कर रहा था?
  • तुम आधा घंटा से कौन सा उपन्यास पढ़ रहे थे? 

इन्हें भी पढ़ें:- 

  1. pronoun
  2. Direct speech to Indirect speech 
  3. Reflexive Pronoun
  4. Active to passive voice
  5. Conjunction
  6. Coordinating conjunction
  7. Subordinating conjunction
  8. Verb
  9. Auxiliary verb
  10. Modal auxiliary verb
  11. Proposition
  12. Adjective
  13. Subject verb agreement
  14. Noun
  15. Pronoun
  16. personal pronoun का प्रयोग
  17. Gender
  18. Singular to plural rules
  19. Case in English grammar
  20. Tense
  21.  Present continuous tense
  22. Present perfect tense
  23. Present perfect continuous tense
  24. Article A An The का प्रयाग
  25. Article किसे कहते हैं?

Leave a Comment