Future indefinite tense की पहचान कैसे करें||Future indefinite tense structure||Future indefinite tense with example &exercise

हेलो दोस्तों हम लोग ग्रामर सीखने के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब Future indefinite tense के बारे में अध्ययन करेंगे। इसी को हम लोग simple future के नाम से भी जानते हैं। तो चलिए देर न करते हुए हम इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।


Future indefinite tense की पहचान कैसे करें 

  • Future indefinite tense के हिंदी वाक्यों के अंत में गा, गी, गी आते हैं।
  • इस टेंस में भविष्य में काम का होना पाया जाता है परंतु कार्य के होने का समय अनिश्चित होता है अर्थात यह निश्चित नहीं होता है कि काम कब होगा और कितनी देर तक होगा।

यदि आपको यह स्टेटमेंट समझ में नहीं आया हो तो नीचे दिए गए उदाहरण के द्वारा समझने का प्रयास करें।

ऐसे वाक्यों की अंग्रेजी बनाने के लिए Subject (कर्ता) के साथ Shall, Will का प्रयोग किया जाता है

I / We + Shall

You / He / she / they / it / + Will

Future indefinite tense structure

Positive sentence

Sub + Will / Shall + V¹ + Object.

Example:- 

मैं तुम्हारे साथ लखनऊ जाऊंगा। I shall go to Lucknow with you.
वह कल स्कूल जायेगा। He will go to school tomorrow.
हम ताजमहल देखने आगरा जायेंगे। We shall go to Agra to see the Taj Mahal.
तुम वहां कल जाओगे। You will go there tomorrow.
मैं बाजार जाऊंगा। I shall go to market.
हम लोग कई पत्र लिखेंगे। We shall write several letter.
वह कल काठमांडू जायेगी। She will go to Kathmandu tomorrow.
बच्चे मैदान में खेलेंगे। The children will play in the field.
तुम उसे पढा़ओगे। You will teach him.
वह नई नौकरी करेगा। He will join new job.

Note:- जब Future indefinite tense के वाक्य से धमकी आदेश बाध्यता कबूल हो तो I, We के साथ Will तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ Shall का प्रयोग किया जाएगा।

मैं आज अवश्य पढ़ूॅंगा। I will read today.
तुम्हें वहां जाना पड़ेगा। You shall go there.
वे लोग निश्चित रूप से ठहरेंगे। They shall stay.
चीकू अवश्य सफलता प्राप्त करेगा। Chiku shall get success.

Negative sentence structure

Sub + Will / Shall + not + V¹ + Object.

Shall not = shan’t ,Will not = won’t लिखा जा सकता है।

Example:- 

मैं शाम की गाड़ी से दिल्ली नहीं जाऊंगा। I shall not go to Delhi by the evening train.
कल हम हॉकी का मैच नहीं खेलेंगे। We shall not play a hockey match tomorrow.
वह वहां कल नहीं जायेगी। He will not go there tomorrow.
पुलिस कुछ नहीं करेगी। The police will not do anything. OrThe police will do nothing.
वह बिल्कुल नहीं आयेगी। She shall not come. Or She will never come.
वे लोग गरीबों को नहीं सतायेंगे। They will not oppress the poor.

Interrogative sentence structure

Type A :- जिन प्रश्नवाचक वाक्य का प्रारंभ ‘क्या’ से हो तो इसे निम्न structure से बनाते हैं। इस प्रकार के वाक्यों का उत्तर Yes or No में दिया जाता है।

 Will / Shall + Sub  + V¹ + Object?

Will / Shall + Sub + not + V¹ + Object?

Type B:- जिन प्रश्नवाचक वाक्यों में प्रश्नवाचक वाक्य, वाक्य के बीच में आये तो इसे लिए निम्न structure से बनाते हैं

 Q.W + Will / Shall + Sub  + V¹ + Object?

Q.W + Will / Shall + Sub + not + V¹ + Object?

Example:- 

क्या वह इन खिलौनों से खेलेगा? Will he play with these toys?
क्या वह अपनी बहन के साथ कानपुर जाएगी? Will she go to the Kanpur with her sister?
क्या तुम मेरी मदद नहीं करोगे? Won’t you help me?
क्या भारत पाकिस्तान को नहीं हरायेगा? Will India not defeat Pakistan?
क्या किसान तरक्की करेंगे? Will farmers progress?
क्या आज वर्षा नहीं होगी? Will it not rain today?
क्या वह परीक्षा देगी? Will she appear at the examination?
वे रात में कहां ठहरेंगे? Where will they stay at night?
तुम दिल्ली से कब वापस जाओगे? When will you return from Delhi?
कितनी लड़कियां नाटक में भाग लेंगी? How many girls will participate in the Drama?
तुम मुझे पढ़ने के लिए कौन सी किताब दोगे? Which book will you give me to read?
इन छोटे बच्चों को कौन पढा़येगा? Who will teach these small children?
इस व्यापार में रुपए कौन लगायेगा? Who will invest money in this business?
तुम मिठाई क्यों नहीं खाओगे? Why will you not eat sweet?
तुम मेरे घर खाना क्यों नहीं खाओगे? Why will you not eat at my house?

Future indefinite tense exercise 

  1. मैं तुम्हें अंग्रेजी पढ़ाऊॅंगा।
  2. तुम्हारे पिताजी कल एक सभा को संबोधित करेंगे।
  3. भारत मैच अवश्य जीतेगा।
  4. भारत दुनिया में ज्ञान का प्रकाश फैलायेगा।
  5. मैं आज बाजार जाऊंगा।
  6. वह अगले साल परीक्षा नहीं देगी।
  7. मोहन यह काम समय पर पूरा नहीं करेगा।
  8. हम कल उपवास नहीं रखेंगे।
  9. कल हमारी छुट्टी नहीं होगी।
  10. लड़कियां देर शाम तक वहां नहीं रुकेंगी।
  11. क्या तुम इस नहर में तैरोगे?
  12. इस जग को दूध से कौन भरेगा?
  13. क्या बे बच्चों के लिए मिठाईयां लायेंगे?
  14. क्या तुम्हारा भाई अगले महीने विदेश नहीं जाएगा?
  15. क्या मछुआरे मछलियां नहीं पकड़ेंगे?
  16. क्या तुम लोग इस वर्ष टूर पर नहीं जाओगे?
  17. तुम प्रयागराज से कब लौटोगे?
  18. मोहन के पिताजी उसे कहां भेजेंगे?
  19. अगले वर्ष तुम्हारी पढ़ाई कहां होगी?
  20. क्या भारत के लोग महात्मा गांधी को याद रखेंगे?

Difficult words :- 

To Address  संबोधित करना 
The light of knowledge ज्ञान का प्रकाश
To spread फैलाना
To keep fast उपवास रखना
Canal नहर
To fill भरना
To bring लाना
To remember याद रखना

future indefinite tense in english

  1. pronoun
  2. Direct speech to Indirect speech 
  3. Reflexive Pronoun
  4. Active to passive voice
  5. Conjunction
  6. Coordinating conjunction
  7. Subordinating conjunction
  8. Verb
  9. Auxiliary verb
  10. Modal auxiliary verb
  11. Proposition
  12. Adjective
  13. Subject verb agreement
  14. Noun
  15. Pronoun
  16. personal pronoun का प्रयोग
  17. Gender
  18. Singular to plural rules
  19. Case in English grammar
  20. Tense
  21.  Present continuous tense
  22. Present perfect tense
  23. Present perfect continuous tense
  24. Article A An The का प्रयाग
  25. Article किसे कहते हैं?

Leave a Comment

अब हार्दिक पांड्या के साथ जो हो रहा है वह दुखद है.. Why trending #UPPOLICENEWVACANCY 16 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है विजय दिवस? Subject & Predicate Class 10 level IND vs NZ world cup 2023: अनोखे रिकॉर्ड बने और टूटे भी, देखें स्टोरी
अब हार्दिक पांड्या के साथ जो हो रहा है वह दुखद है.. Why trending #UPPOLICENEWVACANCY 16 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है विजय दिवस? Subject & Predicate Class 10 level IND vs NZ world cup 2023: अनोखे रिकॉर्ड बने और टूटे भी, देखें स्टोरी